झारखंड चुनाव के पहले चरण में 206 उम्मीदवार मैदान में

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड चुनाव के पहले चरण में 206 उम्मीदवार मैदान में

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 30 नवंबर को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की। 22 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है। भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 29 उम्मीदवार और चतरा से नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र केसरी शामिल हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पहले चरण के चुनाव के दौरान प्रचार करने की उम्मीद है।


झारखंड: मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव लड़ने की नहीं मिली

झारखंड के 19वें स्थापना दिवस पर PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)