झारखंड चुनाव : मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने प्रतिद्वंद्वी सरयू राय से पिछड़े (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| झारखंड विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीट जमशेदपुर पूर्व पर मुख्यमंत्री रघुवर दास पीछे चल रहे हैं। भाजपा के ही बागी उम्मीदवार सरयू राय के चलते उनकी सीट फंसी दिख रही है।

सरयू राय को जहां 14479 वोट मिले हैं, वहीं रघुवर दास को 13708 वोट मिले हैं। इस प्रकार रघुवर 771 वोटों से पीछे चल रहे हैं। भाजपा से इस बार विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने के बाद वरिष्ठ नेता सरयू राय ने बगावत कर मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीट से ही ताल ठोक दी थी। इस सीट पर कांग्रेस से लड़ रहे प्रवक्ता और प्रत्याशी गौरव वल्लभ के हिस्से फिलहाल 2184 वोट आए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)