हेमंत सोरेन ने PM मोदी से की झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
हेमंत सोरेन ने PM मोदी से की झारखंड में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग

नई दिल्ली | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गति देना है, लिहाजा केंद्र और राज्य में समन्वय जरूरी है। सोरेन ने कहा कि “प्रधानमंत्री पूरे देश के मालिक हैं। प्रधानमंत्री से फिर मुलाकात होगी। आने वाले दिनों में राज्य के विषयों को पीएम के सामने रखने की कोशिश होगी। सरकार को अब गति देना है।”

हेमंत सोरेन ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है, और राज्य में एक ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने का प्रधानमंत्री से उन्होंने आग्रह किया है।


उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री से आगे होने वाली मुलाकात में हम बताएंगे कि आर्थिक संसाधनों में राज्य की क्या हिस्सेदारी है। आर्थिक संसाधनों में हमारी क्या हिस्सेदारी है, हम तथ्यों के साथ आएंगे और केंद्र सरकार के साथ बैठेंगे।”

पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में कथित गड़बड़ियों पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की एजेंसी इस मसले पर जांच कर रही है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)