झारखंड लौटे प्रवासी मजदूरों की चिंता करें कार्यकर्ता : भाजपा

  • Follow Newsd Hindi On  
https://hindi.newsd.in/?p=194819&preview=true

रांची । झारखंड भारतीय जनता पार्टी कोरोना संक्रमण के दौर में किए जा रहे सेवा कार्यो की ऑनलाइन समीक्षा कर रही है। इस बीच, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से कहा कि वे झारखंड लौटे प्रवासी मजदूरों की चिंता करें।

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को सेवा कार्य में जुटी प्रदेश टीम के साथ ऑनलाइन समीक्षा की। इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा सहित कई नेता शामिल हुए।


प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सेवा कार्य में लगे कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “अभी हमें और मेहनत करनी है। लॉकडाउन में गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों तक भोजन, राशन को पहुंचाना ही आज का सबसे बड़ा धर्म है, यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है। हमें अंत्योदय के व्रत को निभाना है।”

उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई हमें सद्प्रयासों और सामूहिक शक्ति से जीतनी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान के आलोक में सोशल डिस्टिंसिंग का अनुपालन करते हुए जरूरतमंदों तक सैनिटाइजर, मास्क साबुन भी उपलब्ध कराते रहना है। उन्होंने सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने का आह्वान किया।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लाखों की संख्या में वापस आ रहे मजदूरों का कोरोना जांच एवं उन्हें क्वारंटीन करने की सर्वाधिक चिंता होनी चाहिए।


उन्होंने गढ़वा में एक साथ 20 प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमें समाज में जागृति भी लानी है, जिससे इस संकट पर शीघ्रता से विजय प्राप्त हो।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)