झारखंड में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया बीडीओ

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 12 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले में एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इसकी जानकारी अधिकारी ने दी।

बीडीओ जग महतो को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित उनके सरकारी आवास के अंदर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद, उन्हें मेदिनीनगर ले जाया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


एसीबी डीएसपी करुणानंद राम ने कहा कि महतो ने सिंचाई कुएं परियोजना के निर्माण के लिए माप पुस्तिका (एमबी) जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि तेतरिया गांव के रहने वाले संतोष कुमार यादव ने सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी थी, जिसके लिए एमबी जारी नहीं किया गया था। जब ठेकेदार ने पुस्तक को जारी करने के लिए बीडीओ से संपर्क किया, तो महतो ने 7,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। चूंकि यादव रिश्वत नहीं देना चाहते थे, उन्होंने एसीबी इकाई के साथ मेदिनीनगर में शिकायत दर्ज की।

शिकायत के सत्यापन के बाद, एक टीम को मौके पर भेजा गया और जैसे ही पैसे का लेन-देन हुआ, बीडीओ को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।


–आईएएनएस

एवाईवी/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)