झारखंड में नक्सली इलाके से 15 किलोग्राम आईईडी बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| सुरक्षा बलों ने मंगलवार को झारखंड के गिरिडीह जिले में इंप्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और अन्य विस्फोटक बरामद किए।

पुलिस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार रात गिरिडीह जिले के पारसनाथ हिल के पास मोहनपुर के जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर करीब 15 किलोग्राम आईईडी, सैंकड़ों कारतूस, नक्सली साहित्य और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए।


पुलिस ने कहा कि पता चला है कि नक्सलियों का राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान इन विस्फोटकों का इस्तेमाल करने का इरादा था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)