झारखंड ने दिया भाजपा को जवाब : कमलनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झारखंड में कांग्रेस गठबंधन को मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “भाजपा की गुमराह और भ्रमित करने वाली राजनीति को झारखंड की जनता ने करारा जवाब दिया है।” कमल नाथ ने महागठबंधन को झारखंड में मिली सफलता पर ट्वीट कर कहा, “झारखंड चुनाव के परिणामों ने भाजपा की मुद्दों से ध्यान भटकाने और गुमराह-भ्रमित करने की राजनीति को कड़ा जवाब दे दिया है। इस राजनीति का अब अंत हो चला है, यह भाजपा की गलत नीतियों की हार है। आज देश का जागरूक नागरिक ज्वलंत मुद्दों पर बात करना चाहता है, उसका समाधान चाहता है।”

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आगे कहा, “उसके (जनता) सामने आज रोजी-रोटी का संकट है, उसे अन्य मुद्दों के नाम पर गुमराह नहीं किया जा सकता। इस परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश में नफरत-वैमनस्य की विचारधारा के लिए आज भी कोई स्थान नहीं है, देश की जनता का भाईचारा-परस्पर प्रेम की विचारधारा में आज भी विश्वास कायम है।”


नाथ ने भाजपा पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “इस देश को कोई भी ताकत बांट नहीं सकती है। इस परिणाम पर मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व यानी सोनिया गांधी, महागठबंधन के नेताओं व झारखंड के समस्त कांग्रेसजनों को भी बधाई देता हूं और वहां के जागरूक मतदाताओं का आभार मानता हूं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)