झारखंड: पुलिस मुठभेड़ में नक्सली ढेर, ए के-47 बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

लातेहार, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। मारे गए नक्सली की पहचान नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का स्वयंभू सबजोनल कमांडर दीपक यादव के रूप में की गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेरक-निंद्रा के जंगल में टीपीसी के कई नक्सली इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस नक्सलियों की टोह में सेरक गांव पहुंची, जहां नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक नक्सली मारा गया।


लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान पांकी कसमार का रहने वाला टीपीसी का स्वयंभू सबजोनल कमांडर दीपक यादव के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राईफल भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार इन क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)