झारखंड: डायन का आरोप लगाकर चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: डायन का आरोप लगाकर चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या

झारखंड में डायन का आरोप लगाकर चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र स्थित नगर पिचकारी गांव में चार बुजुर्गों की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस घटना को डायन से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया गया कि डायन के संदेह में करीब तीन बजे सुबह में 10 से 12 लोगों ने चांपा उरांव के घर पर धावा बोल दिया। जबरन घर खुलवाकर घुसे अपराधियों ने यहां एक-एक कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वीभत्‍स वारदात की सूचना पाकर झारखंड पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुमला जिला के सिसई प्रखंड के नगल सिसकारी गांव में रविवार के भोर में तीन बजे डायन का आरोप लगाकर पहली बार नरसंहार को अंजाम दिया गया। घटना को लगभग एक दर्जन लोगें ने अंजाम दिया। लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने तीन घरों का दरवाजा खुलवाकर चार लोगों को अपने कब्जे में ले लिया और बाहर से सभी तीन घरों में ताला जड़ दिया। अगवा किए गए सभी लोगों को अपराधी गांव के किनारे ले गए। जहां पहले चारों लोगों की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई की गई।


अपराधियों ने वीभत्‍स घटना को अंजाम देते हुए धारदार हथियार से चारों का गला रेत दिया और दूसरे मानव अंगों को भी काट दिया गया। मृतकों में 60 वर्षीय सुन्ना उरांव, 69 साल के चापा उरांव, 60 साल की पीरा उराईन और फगनी उराईन शामिल हैं। मृतक चापा की बेटी सिलवंती ने घटनास्थल पर पहुंचे बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार और सिसई पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा भी मौके पर पहुंच रहे हैं।


झारखंड में 5 सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)