झारखंड: भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर ग्रामीणों ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर उन्हीं के गांव के 2 लोगों ने जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। विधायक पर आरोप लगाने वालों ने बरोरा थाने में जाकर इसकी शिकायत की है और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के चिटाही गांव का है, जहां के नंदलाल महतो और रजनी देवी ने स्थानीय विधायक ढुल्लु महतो पर जान से मारने की धमकी दी है। आवेदन में नंदलाल महतो ने बरोरा पुलिस को बताया कि वे लोग चिटाही ग्राम के रहने वाले हैं। अपने आवेदन में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे वह अपने पिता के साथ बांस और लकड़ी से रोजगार के लिए रामराज मंदिर के पास अस्थाई दुकान बना रहा था।


जान से मारने की धमकी

इसी बीच विधायक अपने समर्थकों के साथ आकर दुकान बनाने से मना करते हुए गाली गलौज करने लगे और हाथ पैर तोड़ देने की धमकी देकर चले गए। इसके बाद शाम 7 बजे एक बार फिर विधायक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच गए। विधायक के सामने उनके एक समर्थक ने उसे दुकान से निकालकर जमीन पर पटक दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे।

कुछ भी कहने से बच रही पुलिस

इस पूरे घटनाक्रम पर पीडित ने कहा कि विधायक थाना, पुलिस, कोर्ट कुछ नहीं मानता है। विधायक ने हमलोगों की एक एकड़ जमीन भी अपने कब्जे में ले लिया है। जीवन यापन के लिए एक दुकान बना रहे थे, वह भी नहीं बनाने दे रहे, दुकान भी तोड़ दिया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से मना कर रही है। इस घटना के बाद पीडित परिवार दहशत में है और उसके सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)