ADR की रिपोर्ट में खुलासा- झारखंड के 49 MLA पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, 38 पर गंभीर मुकदमा

  • Follow Newsd Hindi On  

चुनावी राजनीति और राजनीतिक सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव पर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चुनाव में जीते झारखंड के आधे से अधिक विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में राज्य के 79 विधायकों में 49 विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 38 विधायक ऐसे हैं जिनपर गंभीर मामले दर्ज हैं। उपचुनावों में जीतकर पहुंचे दो विधायकों का रिकॉर्ड अभी खंगाला नहीं गया है। 38 गंभीर मामलों वाले विधायकों में तीन विधायक ऐसे हैं, जिनपर हत्या का मुकदमा दर्ज है। जबकि 10 विधायक ऐसे हैं, जिनपर हत्या के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।

किस पार्टी के कितने विधायकों पर आपराधिक मामले व गंभीर मामले

भाजपा : कुल 36 विधायक, जिनमें 21 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 15 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।


झामुमो : कुल 18 विधायकों में से 11 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 10 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कांग्रेस : कुल 8 विधायकों में से 5 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 2 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

झाविमो : कुल 8 विधायकों में से 5 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सभी 5 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।


गंभीर आपराधिक मामलों का मतलब

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)