झारखंड : BJP मंत्री सीपी सिंह ने कांग्रेस के मुस्लिम विधायक का हाथ पकड़ कहा- बोलिए ‘जय श्री राम’, देखें VIDEO

  • Follow Newsd Hindi On  

झारखंड (Jharkhand)  की बीजेपी सरकार में शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह (CP Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीपी सिंह, कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफ़ान अंसारी ( Congress MLA Irfan Ansari) का हाथ ऊपर उठाकर उनसे ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) का नारा लगाने के लिए बोल रहे हैं। घटना झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) परिसर की है। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। शुक्रवार को विधानसभा के बाहर मीडियाकर्मियों के सामने दोनों नेताओं को ‘जय श्री राम’ के नारे पर एक-दूसरे से जमकर बहस करते देखा गया।

इस दौरान मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (सीपी सिंह) ने कहा कि आपके पूर्वज बाबर नहीं थे, आप बाबर या तैमूर लंग के वंशज नहीं हैं।आपके पूर्वज गौरी-गजनी नहीं थे। आपके पूर्वज भी ‘जय श्री राम’ थे। इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा ‘मैं चाहता हूं कि इरफान भाई जोर से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएं।’ इस दौरान सीपी सिंह खुद ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगते हैं।


लखनऊ पुलिस ने आपत्तिजनक गाने ‘भेजो कब्रिस्तान’ से जुड़े 4 लोगों को किया गिरफ्तार

इस पर कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘आप मुझे डरा नहीं सकते। देश को को रोजगार के अवसर, बिजली, सड़क और विकास चाहिए न कि धर्म पर आधारित राजनीति। उन्होंने कहा कि श्रीराम सबके हैं। सिर्फ बीजेपी के नहीं। बीजेपी झारखंड में चुनाव को देखते हुए बंगाल जैसे हालात बनाना चाहती है।’

ज्ञात हो कि इससे पहले बुधवार को झारखंड विधानसभा में ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे को लोकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था। बोकारो से बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने सदन में हंगामे के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे।


गौरतलब है कि देश की 49 जानी-मानी हस्तियों ने दलितों और अल्पसंख्यकों पर बढ़े जुल्म, हेट क्राइम, मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने पीएम से सीधे सवाल किया है कि अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है। पत्र में कहा गया है कि ‘राम के नाम पर देशभर में हिंसा हो रही है। ‘जय श्री राम’ का नारा युद्धघोष बन चुका है। इन 49 हस्तियों में फिल्मकार अनुराग कश्यप, अदूर गोपालकृष्णन, मणि रत्नम, अभिनेत्री अपर्णा सेन, कोंकणा सेन शर्मा, फिल्मकार श्याम बेनेगल जैसे नाम शामिल हैं।

मॉब लिंचिंग के खिलाफ 49 हस्तियों ने PM को लिखा पत्र, कहा- असहमति को कुचला नहीं जाए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)