JAC 12th Commerce Result 2020: झारखंड बोर्ड कुछ ही देर में जारी करेगा 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, जानिए कैसे चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
Jharkhand board 12th commerce result to be declared soon today

JAC 12th Commerce Result 2020: इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे चुके छात्रों के परिणामों की घोषणा आज की जाएगी। झारखण्ड बोर्ड द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार जेएसी 12वीं कॉमर्स के रिजल्ट की की घोषणा आज दोपहर में 1 बजे की जानी है। कॉमर्स परीक्षा में शामिल हुए छात्र जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे।

छात्रों को अपना जेएसी 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड देखने के लिए काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये जेएसी एग्जाम रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट 2020 से सम्बन्धित पेज ओपेन हो जाएगा।


अब यहां पर छात्रों को अपनी सम्बन्धित परीक्षा इंटरमीडिएट साइंस या कॉमर्स के रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए ओपेन हुए  पेज पर मांगी गई जानकारियों, जैसे रोल नंबर आदि जरूरी डिटेल्स भरे। इन सभी को भरकर सबमिट करने के बाद छात्र अपना जेएसी 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 या जेएसी 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर देख पाएंगे।

इसके बाद छात्र दिये गये विकल्प के माध्यम से अपनी मार्कशीट का प्रिंट-आउट भी ले सकते हैं। जेएसी के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जेएसी कार्यालय में शुक्रवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेंगे। इस बार 12वीं में 2.34 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।

इंटर में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें साइंस संकाय में 76585 कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स में 129263 परीक्षार्थी है। सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची से हैं, इनकी संख्या 32960 है। जबकि इसके बाद पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिले से परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है।


कैसे  चेक करें 12वी कॉमर्स का रिजल्ट-

झारखंड बोर्ड की वेबसाइट- jac.nic.in/front_result.htm पर जाएं।

12वीं  एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)