झारखंड: ड्यूटी से आने के बाद चापाकल पर पानी भरने गई नर्स, कोरोना फैलाने के आरोप में महिलाओं ने पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: ड्यूटी से आने के बाद चापाकल पर पानी भरने गई नर्स, कोरोना फैलाने के आरोप में महिलाओं ने पीटा

कोरोना वायरस से जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें लगातार आ रही हैं। ताजा मामला झारखंड के चाईबासा जिले का है। यहां सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में तैनात एक नर्स के साथ मोहल्ले की महिलाओं ने मारपीट की है। इस मामले में नर्स कृपालता किडो ने मुफ्फसिल थाना में कई महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

घटना के बारे में बताते हुए नर्स ने कहा कि नाईट शिफ्ट में ड्यूटी कर जब वह घर पहुंची और घुसने से पहले पानी लेने जैसे ही चापाकल के पास पहुंची तो एक बुजुर्ग महिला ने पानी लेने से रोक दिया। महिला ने कहा कि चापाकल छूकर तुम बीमारी फैला रही हो, इसलिए पानी नहीं भरने देंगे। फिर उक्त महिला नर्स को भगाने लगी और उसके साथ मारपीट करने लगी। इतने में उसकी बेटी और पोती भी आकर नर्स को पीटने लगी। इस वजह से नर्स को चेहरे,हाथ और कमर में चोट आई है।


मारपीट के बाद नर्स ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने पीड़ित नर्स के मोहल्ले में जाकर पूछताछ भी की। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। नर्स ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड बनने के बाद लगातार उसकी ड्यूटी वहीं पर है। ड्यूटी खत्म करने के बाद घर में प्रवेश से पहले चापाकल में ही साफ-सफाई करती है। इस आपदा में भी वह अपनी इकलौती बेटी को रात में कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा कर ड्यूटी करती है, उसका पति लॉकडाउन में रांची में फंस गए हैं जिससे वह अकेली पड़ गई है।

बता दें कि पिछले दिनों दक्षिणी दिल्ली में सफदरजंग की दो महिला रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ एक शख्स मारपीट की थी। इसके अलावा बिहार के बेगूसराय में भी एक नर्स के साथ पड़ोसियों ने बदतमीजी की थी।


बेगूसराय: आइसोलेशन वार्ड की इंचार्ज नर्स के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट, 2 गिरफ्तार

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल की 2 महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)