झारखंड: DSP ने फेसबुक पोस्ट में सरकार पर लगाए आरोप, विभाग ने भेजा शोकॉज

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: DSP ने फेसबुक पोस्ट में सरकार पर लगाए आरोप, विभाग ने भेजा शोकॉज

झारखंड में पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी टिप्पणी कर चर्चा में आए DSP किशोर कुमार रजक को गृह विभाग शोकॉज करेगा। खूंटी एसआईआरबी दो में पोस्टेड DSP किशोर कुमार रजक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर जातिगत आधार पर पोस्टिंग की बात लिखकर सरकार पर आरोप लगाया था।

फेसबुक पोस्ट पर विवाद होने के बाद हालांकि डीएसपी ने अपना पोस्ट हटा लिया था। अब गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय पूरे मामले में काफी गंभीर है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डीएसपी को शोकॉज किया जा रहा है।


क्या है मामला

मंगलवार को डीएसपी किशोर कुमार रजक ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि झारखंड में किसी भी पुलिस अधिकारी के लिए जोश, ऊर्जा, ईमानदारी, मेहनत और मेरिट यह सब बकवास है। झारखंड में पैसा, पैरवी और किसी खास जाति का होना ही मेरिट है। डीएसपी ने लिखा था कि पढ़ाई के दौरान कभी भी वे जातीय भेदभाव का शिकार नहीं हुए थे। लेकिन नौकरी में आने के बाद उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है।

झारखंड: DSP ने फेसबुक पोस्ट में सरकार पर लगाए आरोप, विभाग ने भेजा शोकॉज


पांचवी बैच के हैं डीएसपी

पांचवी JPSC में चयनित होकर डीएसपी बने किशोर कुमार रजक झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं। फिलहाल वे एसआईआरबी-2 खूंटी में तैनात हैं। किशोर कुमार रजक अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि दो महीने पहले उनके साथ दो डीएसपी ने ज्वाइन किया था। उन लोगों का तुरंत ट्रांसफर हो गया। अब एसआईआरबी में सिर्फ वही बचे हैं। किशोर कुमार रजक CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हुआ करते थे। वहां से उन्होंने रिजाइन कर दिया था। इससे पहले उनकी नौकरी सेंट्रल स्कूल में भी हुई थी।

‘मानसिक तनाव से गुजर रहा’

डीएसपी के अनुसार, उन्हें असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में ड्यूटी के लिए भेजा जा चुका है। अब कहां ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा यह पता नहीं, पर लगातार हो रहे तबादलों की वजह से काम नहीं कर पा रहा हूं। अस्थाई जीवन हो जाने के कारण काफी मानसिक तनाव में हूं।

पहले भी रहा है विवादों से नाता

अपने फेसबुक पर झारखंड में चल रहे ट्रांसफर के खेल में पैसा, पावर और जातिगत समीकरण की बातें लिखकर किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि अपने पारिवारिक विवाद के चलते वे पिछले साल काफी चर्चा में रहे थे। पत्नी से लेकर हुई अनुबंध की वजह से उन्हें थाना का चक्कर भी काटना पड़ा था। हालांकि महिला आयोग के बीच बचाव करने के बाद पति पत्नी के बीच रिश्ते सुधर गए और वे अब एक साथ रह रहे हैं।


झारखंड : शहीद के परिजन को नौकरी, 10 लाख रुपये की घोषणा

झारखंड में महागठबंधन: कांग्रेस और जेएमएम के साथ ये पार्टियां शामिल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)