झारखंड चुनाव: डाल्टनगंज में कांग्रेस-BJP समर्थकों में झड़प, कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाली पिस्टल

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड चुनाव: डाल्टनगंज में कांग्रेस-BJP समर्थकों में झड़प, कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाली पिस्टल

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में आज वोटिंग जारी है। इस बीच भाजपा-कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प के बाद कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी द्वारा पिस्टल निकाले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

पलामू जिला के डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने पिस्टल निकाल ली। काफी देर तक वह हाथ में पिस्टल लिये बूथ में अपने समर्थकों से बात करते रहे। इस दौरान सुरक्षा बल के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं। इसके बाद वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने केएन त्रिपाठी के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। घटना चैनपुर के कोशियारा बुथ की है।


इससे पहले गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने एक पुल उड़ा दिय। विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है। हालांकि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। गुमला के डिप्टी कमिश्रनर शशि रंजन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमले की वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है।



(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)