कोरोना वायरस: झारखंड सरकार ने ई-कॉमर्स सेवाओं के साथ खुले में कसरत करने से पाबंदी हटाई

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस: झारखंड सरकार ने ई-कॉमर्स सेवाओं के साथ खुले में कसरत करने से पाबंदी हटाई

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक शुरू किया था। इसके साथ ही केंद्र ने राज्य सरकारों को भी अधिकार दिए थे कि वो अपने यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति के हिसाब से छूट या पाबंदियों को तय कर सकते हैं। इसी क्रम में तमाम राज्यों ने मौजूदा स्थिति के आधार पर विभिन्न सेवाओं में छूट या पाबंदी को लागू किया था।

झारखंड में भी कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राज्य की हेमंत सरकार ने कुछ सेवाओं में छूट तो कई पर रोक लगाई हुई थी। झारखंड में ज्यादातर सेवाओं के ऊपर से रोक हटा ली गई थी लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइटों के जरिये किसी भी तरह के सामान को ऑर्डर करने पर रोक लगी हुई थी। हालांकि ई-कॉमर्स की इस रोक की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।


इस बीच राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए ई-कॉमर्स से किसी भी तरह के सामान मंगाने को लेकर लगी रोक को हटा दिया है। साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खुले में कसरत करने, दौड़ने आदि जैसी गतिविधियों पर भी कुछ शर्तों के साथ रोक हटा ली गई है।

बता दें कि झारखंड में कोरोनावायरस का संक्रमण के सभी 24 जिलों तक पहुंच चुका है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2225 हो गई है। कल यानि बुधवार को राज्य में 18 नए मामले सामने आए थे। फ़िलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 694 है। पिछले 24 घंटे में 55 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 71 फीसदी हो गई है। लॉकडाउन में प्रवासियों की घर वापसी के बाद राज्य में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। वहीं ठीक होने का आकंड़ा भी बढ़ा रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)