झारखंड: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने लांच किया ‘सहायता’ ऐप, जानें इसके बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने लांच किया 'सहायता' ऐप, जानें इसके बारे में

Sahayata App Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए सहायता मोबाइल एप लांच किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर राज्य के वैसे मजदूर जो देशव्यापी लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे हैं उन्हें चिन्हित कर झारखंड सरकार आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराएगी। यह राशि प्रवासी मजदूरों को सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड विशेष सहायता योजना मोबाइल एप से प्रवासी मजदूर भाईयों तक सहायता राशि पहुंचने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी मजदूरों को कम से कम एक हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।



हेमंत सोरेन ने कहा कि वैसे तो झारखंड सरकार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण फैलाव के शुरुआती दिनों से ही अपने सीमित संसाधनों के साथ एहतियाती तैयारी और बचाव कार्य पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। लॉकडाउन के प्रथम चरण में भी अधिकारियों की टीम द्वारा राज्य के बाहर फंसे झारखंड के मजदूरों को राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए दूसरे राज्यों से लगातार समन्वय बनाया गया है।

गरीबों-जरूरतमंदाें के साथ पूरी संवेदना

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की इस घड़ी में वर्तमान सरकार झारखंड के मजदूरों, आदिवासियोंं, दलितों, गरीबों व असहाय लोगों के प्रति अपनी पूरी संवेदना के साथ काम कर रही है। बाहर फंसे मजदूरों को सहायता पहुंचाई जा रही है। साथ ही राज्य में रह रहे गरीबों और मजदूरों के भोजन-अनाज का भी इंतजाम किया गया है।

एक स्मार्ट फोन से जुड़ सकता है मजदूरों का पूरा समूह

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह मोबाइल एप प्रवासी मजदूरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विशेष तौर पर अधिकारियों की टीम द्वारा यह मोबाइल एप बनाया गया है। मोबाइल एप का उपयोग वैसे मजदूर भी कर सकेंगे, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। समूह में अगर एक स्मार्टफोन भी है तब भी समूह के सारे लोग रजिस्टर हो सकते हैं। यह एक बहुत ही सुगम और सरल है।

सहायता एप (Sahayata App) की खास बातें

  • सहायता ऐप को कोविड 19 हेल्प डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट (covid19help.jharkhand.gov.in) पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
  • ऐप के माध्यम से आवेदन के दौरान कुछ तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। जैसे आवेदक का जियो-लोकेशन राज्य से बाहर का होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम उसके आधार डाटा में अंकित नाम से मेल खाना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा दिया गया बैंक विवरण झारखंड राज्य का ही होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के द्वारा निम्न आंकड़ों की प्रविष्टि की जाएगी। आवेदक का गृह जिला, प्रखंड, पंचायत। आवेदक का नाम, पिता का नाम, आधार संख्या, बैंक का विवरण और वर्तमान राज्य एवं जिला जहां वे फंसे हैं। मोबाइल नंबर।
  • आधार के आंकड़ों से और मोबाइल नंबर का ओटीपी के द्वारा पहचान का सत्यापन किया जाएगा। आवेदक को अपने आधार कार्ड की तस्वीर एवं सेल्फी को भी अपलोड करना होगा, जिसका वेरिफिकेशन भुगतान से पहले संबंधित गृह जिले द्वारा किया जाएगा। आवेदक को सहायता भुगतान के संबंध में एसएमएस के द्वारा सूचना दी जाएगी।

झारखंड: पेंशन के लिए 70 वर्षीय वृद्धा को 15 किलोमीटर ढोकर पगडंडियों के रास्ते लाया गया बैंक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)