झारखंड: JPSC इस बार लेगा सिविल सर्विसेज की संयुक्त परीक्षा, बैकलॉग के 800 पदों पर होगी नियुक्ति

  • Follow Newsd Hindi On  

झारखंड लोक सेवा आयोग में जारी उदासीनता अब दूर होने की संभावना दिख रही है। आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) इस बार संयुक्त सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित करेगा और अब तक के सारे बैकलॉग पर नियुक्ति निकाली जाएगी। इस प्रकार लगभग 800 पदों पर नियुक्ति निकाली जाएगी। आयोग में अब बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की तर्ज पर संयुक्त परीक्षा ली जाएगी। आयोग ने इस संदर्भ में तैयारी शुरू कर दी है। बिहार से परीक्षा संबंधी जानकारी मांगी गई है। इसके आधार पर कार्मिक विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि परीक्षा संबंधी नियुक्ति निकाली जा सके।

JPSC के सचिव रणेंद्र कुमार ने कहा कि कई सालों से आयोग समय पर परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया है। इस कैलेंडर को सुधारने के लिए संयुक्त परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है। इससे बैकलॉग पर नियुक्ति की जा सकेगी। फिलहाल इस संबंध में हर पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है, ताकि अभ्यर्थियों को जन्म तिथि संबंधी कोई परेशानी ना हो सके। बिहार से परीक्षा को लेकर कागजात मंगवाए गए हैं।


रिक्त पदों के लिए पिछले वर्ष लिया गया था आवेदन

JPSC ने पिछले वर्ष अबतक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिए थे। लेकिन उस पर आयोग द्वारा अभी तक कुछ नहीं किया जा सका। अभ्यर्थियों ने इस पर लगातार सवाल उठाए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। गौरतलब है कि JPSC अगर नियमित परीक्षा आयोजित करता तो छठी JPSC की जगह 16वीं JPSC परीक्षा आयोजित होती।

अभी तक सिर्फ छह बार निकल पायी है वैकेंसी


JPSC के गठन होने के बाद अभी तक सिर्फ 6 बार ही सिविल सर्विसेस की परीक्षा आयोजित की जा सकी है। छठी JPSC का आवेदन 2016 में 326 पदों के लिए लिया गया था। लेकिन आरक्षण नीति को लेकर छात्रों का हंगामा लगातार होता रहा, इसके बाद परीक्षा जनवरी 2019 में आयोजित की गई। लेकिन अभी मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, जिसके कारण आयोग ने अभी तक मुख्य परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू नहीं की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)