झारखंड: CM ने किया था उद्घाटन, अगले ही दिन टूट गया 2200 करोड़ की लागत से बना नहर

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: CM ने किया था उद्घाटन, अगले ही दिन टूट गया 2200 करोड़ की लागत से बना नहर

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा जिस कोनार सिंचाई परियोजना की टनेल और मुख्य नहर का उद्घाटन 28 अगस्त को किया गया था, वह नहर उद्घाटन के 12 घंटे बाद ही ध्वस्त हो गई और नहर का केनाल गिरिडीह के बगोदर में टूट गई। केनाल टूटने के चलते यहां सैंकड़ों एकड़ खेत में पानी और मिट्टी भर गया। आनन-फानन में कोनार सिंचाई योजना से पानी रोक दिया गया है। नहर टूटने के बाद यह चर्चा चल रही है कि चुनाव के पहले आनन-फानन में उद्घाटन करने के चक्कर में अधूरी सिंचाई परियोजना का उद्घाटन कर दिया गया।

गौरतलब है कि झारखंड की महत्वाकांक्षी कोनार सिंचाई परियोजना का बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विष्णुगढ़ के बिल्हनडी में ऑनलाइन उद्घाटन किया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कोनार सिंचाई परियोजना पिछले 42 साल से अधर में थी। 2014 के बाद योजना पर काम शुरू हुआ और 5 साल में पूरा कर दिया गया। कोनार सिंचाई परियोजना से हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के 20 गांव, गिरिडीह के डुमरी और बगोदर प्रखंड के 62 गांव और बोकारो के नावाडीह प्रखंड के 3 गांवों के किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। मगर नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ खेतों में पानी भर गया और फसले खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।


आधी-अधूरी तैयारी से टूटी नहर

दरअसल उदघाटन के लिए जब बुधवार को कोनार डैम से पानी छोड़ा गया तो घोसको कैनल तक पानी लबालब भर गया था। कैनल से कुछ दूर पूर्व ही नहर का मेढ़ जो मिट्टी का था, पानी का दबाव सह नहीं सका। रात करीब 12 बजे मेढ़ टूट गया। इसके साथ ही आसपास के सभी खेत पानी में डूब गए।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक विनोद सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में लाभ लेने के लिए सरकार ने आनन-फानन में इस परियोजना का उदघाटन कर आफत बुला लिया। विनोद सिंह ने कहा कि 22 सौ करोड़ रुपये की इस परियोजना से किसानों को 22 रुपये का फायदा तो नहीं हुआ लेकिन उदघाटन के नाम पर आफत बुलाकर उन्हें लाखों रुपये का नुकसान जरूर पहुंचाया गया। दो सौ किमी. में से अभी मात्र 60 किमी. नहर बना है। लोगों ने 42 साल इंतजार किया है, छह माह और इंतजार कर लेंगे। नहर बने यह जनता चाहती है लेकिन चालू हो तो पूरी तैयारी के साथ। वहीं बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने कहा है कि जिनके कारण यह हादसा हुआ है प्रशासन उन पर कार्रवाई करे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)