झारखंड : हत्यारोपी JMM नेता शशिभूषण मेहता के BJP में शामिल होने पर हंगामा, पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी

  • Follow Newsd Hindi On  

पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके झामुमो नेता शशिभूषण मेहता के भाजपा में शामिल होने के दौरान रांची स्थित भाजपा कार्यालय में अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई और जमकर मारपीट हुई। शशिभूषण मेहता के समर्थकों ने ऑक्सफोर्ड स्कूल की दिवंगत वार्डन सुचित्रा मिश्रा के बेटे के साथ मारपीट की और उन्हें मंच से फेंक दिया। इसके बाद सुचित्रा के एक बेटे ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मेहता को पार्टी ने टिकट दिया, तो वह आत्मदाह कर लेंगे।

वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में आरोपी हैं मेहता

ऑक्सफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता शशि भूषण मेहता समर्थकों के साथ गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गये। शशिभूषण मेहता को भाजपा में शामिल करने का विरोध करने के लिए वहां पहुंचे ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन रही सुचित्रा मिश्रा के बेटे को मंच से मेहता समर्थकों ने नीचे फेंक दिया। गौरतलब है कि शशिभूषण मेहता ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में आरोपी हैं।


भाजपा राज्य अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया शशिभूषणा का स्वागत

इससे पहले भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व पलामू जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने शशिभूषण मेहता को फूल-माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

मां के हत्यारे को भाजपा में शामिल करने का विरोध कर रहे थे बेटे

गौरतलब है कि सुचित्रा मिश्रा के बेटे भी भाजपा के सदस्य हैं। इसलिए बेटे अभिषेक और आशुतोष मिश्रा सहित परिवार के अन्य सदस्य मेहता को भाजपा में शामिल किये जाने का विरोध कर रहे थे। सुचित्रा के बेटों अभिषेक मिश्रा और आशुतोष मिश्रा ने कहा है कि वह भाजपा के सदस्य हैं। शशिभूषण मेहता ने उनकी मां की हत्या की है। ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल करने से उनकी तो भावनाएं आहत होंगी ही, लोगों का विश्वास भी भाजपा से टूट जायेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)