झारखंड: 20 फरवरी को राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मी भूखे रहकर करेंगे काम

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: 20 फरवरी को राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मी भूखे रहकर करेंगे काम

झारखंड में पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। अब 20 फरवरी से सात सूत्री मांगों को लेकर पुलिसकर्मियों के आंदोलन का दूसरा चरण शुरू होगा। सोमवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिसएशन और झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बैठक में यह तय किया गया कि 20 फरवरी को सभी पुलिसकर्मी भूखे रहकर ड्यूटी करेंगे।

पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय राम ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि मांगों को लेकर अधिसूचना जारी नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा। सभी पुलिसकर्मी 20 फरवरी को पुलिस मुख्यालय, जिलों के एसपी, सीआईडी व पुलिस मुख्यालय में टेंट लगाकर उपवास पर बैठेंगे।


गौरतलब है कि 13 माह के वेतन, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को नौकरी में छूट, सीमित परीक्षा नियमावली रद्द करने समेत सात मांगों को लेकर पुलिसकर्मी आंदोलनरत हैं। इससे पहले पुलिसकर्मियों ने 12- 14 फरवरी तक आंदोलन के पहले चरण में काला बिल्ला लगाकर काम किया था। मांगे नहीं माने जाने पर 28 फरवरी से 4 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान भी एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन ने पत्र जारी कर कहा है कि चुनाव के मद्देनजर संघ से जुड़े जिन पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है, वह भी 20 फरवरी के बाद भी नए पदस्थापित जगह पर योगदान दें।


झारखंड : 70 हजार पुलिसकर्मियों ने शुरू किया आंदोलन, मांगें नहीं मानी गयी तो करेंगे अनशन

झारखंड में महागठबंधन: कांग्रेस और जेएमएम के साथ ये पार्टियां शामिल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)