झारखंड चुनाव: सीएम हेमंत सोरेन का वादा—विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी, नई विस्थापन नीति लागू होगी

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड चुनाव: सीएम हेमंत सोरेन का वादा—विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी, नई विस्थापन नीति लागू होगी

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soen) ने नाला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए। राज्य में चल रहे उपचुनाव के तहत गठबंधन उम्मीदवार लुईस मरांडी (Louis Marandi) के समर्थन में आयोजित इस रैली में सोरेन ने जनता को विस्थापन, महिला सशक्तिकरण, और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

विस्थापन नीति का ऐलान

सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने विस्थापन नीति तैयार कर ली है, जो राज्य में विस्थापित हुए लोगों के लिए मुआवजे और नौकरी की गारंटी देगी। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि “उद्योग और विकास के नाम पर लाखों लोगों को झारखंड से विस्थापित कर दिया गया, और वे आज तक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी सरकार बनते ही हम इस नीति को मजबूती से लागू करेंगे।”


सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा: अब 18 साल की युवतियों को भी मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि

महिला और समाज कल्याण पर फोकस

सीएम ने मंईयां सम्मान योजना और पेंशन योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने झारखंड को देश का पहला ऐसा राज्य बनाया, जिसने बुजुर्ग, विधवा और अन्य वंचित वर्गों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ा। उन्होंने कहा, “विधवा पेंशन योजना में लाभ उसी दिन से मिलना शुरू होगा, जिस दिन महिला विधवा होगी।”

महिलाओं के अधिकारों की बात करते हुए सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो लोग महिला सम्मान की बात करते हैं, वे ही बिलकिस बानो केस में रेपिस्टों को पेरोल पर बाहर निकलवाते हैं। इनकी नीति सिर्फ दिखावा है।”


कोरोना काल और सरकार के सामने चुनौतियां

सोरेन ने अपनी सरकार के कार्यकाल में आई बाधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “हमें पूरा समय काम करने नहीं दिया गया। पहले कोरोना महामारी आई और उसके बाद हमारी सरकार को गिराने की साजिशें शुरू हो गईं।” उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जैसे कि लाखों भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना और महिला सशक्तिकरण की योजनाएं शुरू करना।

बीजेपी पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर चुनावी वादों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग कहते हैं कि सिलेंडर 500 रुपये में देंगे, लेकिन यह कैसे करेंगे, इसकी कोई योजना नहीं बताते। असम का मुख्यमंत्री यहां प्रचार में व्यस्त है, लेकिन वहां के लोगों को कितने में सिलेंडर मिल रहा है, इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।”

जनता से समर्थन की अपील

सभा के अंत में सोरेन ने गठबंधन प्रत्याशी लुईस मरांडी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमने झारखंड की जनता के लिए योजनाएं बनाई हैं और उनके जीवन में सुधार लाने के लिए काम किया है। आप हमें अपना समर्थन दें, ताकि इन योजनाओं को पूरी तरह लागू किया जा सके।”

क्या कहता है चुनावी माहौल?

झारखंड में इस बार चुनावी मुकाबला बीजेपी और गठबंधन के बीच कड़ा होने की उम्मीद है। सीएम सोरेन की घोषणाएं और बीजेपी पर आरोप चुनाव प्रचार को और तीखा बना रहे हैं। विस्थापन नीति और महिला कल्याण पर उनकी योजनाएं राज्य के मतदाताओं को कितना प्रभावित करती हैं, यह चुनाव परिणाम तय करेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)