झारखंड: नई ट्रेन में मुफ्त यात्रा की उड़ी अफवाह, पहुंच गए हजारों लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: नई ट्रेन में मुफ्त यात्रा की उड़ी अफवाह, पहुंच गए हजारों लोग

झारखंड में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल रेलवे ने हटिया से सांकी के बीच नई ट्रेन का उद्घाटन 29 अगस्त को किया था। सबकुछ ठीक चल रहा था कि क्षेत्र में अफवाह फैल गई कि 15 सितंबर को नई ट्रेन से मुफ्त यात्रा का अंतिम दिन है। बस फिर क्या था, लोगों की भीड़ स्टेशन पर पहुंच गई।

हटिया-सांकी नयी ट्रेन प्रत्येक दिन चल रही है। इधर, 15 सितंबर को टाटीसिलवे में यह अफवाह फैल गयी कि रविवार 15 सितंबर को इस नई ट्रेन से मुफ्त यात्रा करने का अंतिम दिन है। मुफ्त यात्रा का लाभ लेने के लिए रविवार की छुट्टी के दिन बच्चों सहित करीब एक हजार लोग स्टेशन पहुंच गये।


सुबह 6 बजे टाटीसिलवे पहुंचने वाली यह ट्रेन यात्रियों से पूरी तरह भर गयी। रेल का मुफ्त मजा लेने वाले ज्यादातर मुसाफिर ऐसे थे, जो सांकी स्टेशन पहुंच कर वहां ट्रेन से उतरे भी नही। वापसी में सुबह करीब 8:20 बजे टाटीसिलवे स्टेशन पर पूरी भीड़ लौट आयी। लोगों ने जितना सफर किया, उसका किराया मात्र 10 रुपये है।

29 अगस्त को हुआ था शुभारंभ

इस नई पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश सी.अंगड़ी द्वारा 29 अगस्त को किया गया था। ट्रेन हटिया से सांकी के बीच चलती है।


अफवाह जिसे लोगों ने सच मान लिया

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा किसी नई ट्रेन में मुफ्त यात्रा का कोई नियम नहीं है। यहां तक कि ट्रेन के उदघाटन के दिन भी टिकट लेकर ही यात्रा करनी पड़ती है। इसके बावजूद लोगों ने अफवाह पर यकीन कर लिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)