झारखंड: गरीब रथ की चपेट में आने से पलामू में गर्भवती महिला समेत 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
चंडीगढ़: गर्ल्स पीजी में लगी भीषण आग, तीन की जलकर मौत, दो की हालत गंभीर

झारखंड में सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। दरअसल आज सुबह पलामू जिले के लालगढ़ स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 2 महिलाओं और एक किशोरी की जान चली गई। घटना उस वक्त घटी जब अहले सुबह महिलाएं शौच के लिए घर से बाहर निकली हुई थीं। बताया गया है कि गरीब रथ ट्रेन से कटकर इन सभी तीनों की मौत हुई है।

शौच के लिए घर से निकली थी महिलाएं

प्राप्त जानकारी के मु‍त‍ाबिक पलामू जिले के लालगढ स्टेशन के पास सोमवार की सुबह दो महिलाएं और एक किशाेरी, जो शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इस दौरान वहां से गुजर रही गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दोनों महिलाएं एक ही परिवार से हैं। 32 वर्षीय राधिका देवी, 22 वर्षीय सरिता देवी व राधिका की 13 वर्षीय पुत्री रिचा कुमारी ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव में मातम है।


ओडीएफ घोषित है गांव

इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सरिता देवी पांच माह की गर्भवती थी। बताया जाता है कि लालगढ़ गांव ओडीएफ हो चुका है। मुखिया अनीता देवी ने कहा कि पूरा पंचायत ओडीएफ हो चुका है। प्रभावित परिवार के घर में शौचालय भी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)