Jharkhand: बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथियों के झुंड ने किया हाथी पर हमला, काल भैरव हाथी की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) में जंगली हाथियों  (Wild elephants) ने एक पालतू हाथी को पटक कर मार डाला। जंगली हाथियों ने उस वक्त पालतू हाथी पर जानलेवा हमला किया, जब उसे चेन से बांध कर रखा गया था।

बेतला नेशनल पार्क में सोमवार देर रात पालतू हाथी काल भैरव चेन से बंधा था। इस बीच देर रात हाथी की चिंघाड़ सुन मौके पर पहुंचे महावत ने जंगली हाथियों को वहां से भगाया और इसकी सूचना वन क्षेत्र पदाधिकारी को दी।


बताया गया है कि दो जंगली हाथियों ने काल भैरव पर हमला किया और जंगली हाथियों का दांत काल भैरव के पेट में लगने से उसका पेट फट गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)