झारखंड: बीजेपी में शामिल होंगे क्रिकेटर सौरभ तिवारी, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: बीजेपी में शामिल होंगे क्रिकेटर सौरभ तिवारी, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

क्रिकेटरों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है। अब इस फेहरिस्त में एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ने जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी (Saurbah Tiwary) भाजपा (BJP) में शामिल होंगे। झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) से ताल्लुक रखने वाले क्रिकेटर सौरभ तिवारी (Saurbah Tiwary) भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ कई आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। 30 वर्षीय तिवारी झारखंड (Jharkhand) के लिए रणजी क्रिकेट भी खेलते रहे हैं। लेकिन अब वह सियासी पारी खेलने को तैयार हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सौरभ तिवारी (Saurbah Tiwary) ने भाजपा के स्थानीय नेताओं को पार्टी में शामिल होने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। बीजेपी पदाधिकारियों का का कहना है कि शहर में जन्मे व पले-बढ़े सौरभ युवाओं के आदर्श हैं। उनके शामिल होने से नई पीढ़ी में पार्टी के प्रति रूझान बढ़ेगा। ज्ञात हो कि इन दिनों भाजपा का सदस्यता अभियान जोर-शोर चल रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल किया जा रहा है।


टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना आदर्श मानने वाले सौरभ तिवारी (Saurbah Tiwary) बारीडीह में रहते हैं। यह मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। देखा जाए तो वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की ख़बरों के बीच एमएस धोनी के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं।

‘पल दो पल का शायर’ बनकर धोनी ने जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो

लेकिन, धोनी फिलहाल कश्मीर में सेना के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं और उनके राजनीति में जाने पर अभी भी संशय बरक़रार है। हालाँकि, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सौरभ तिवारी बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं। मुमकिन है कि तिवारी (Saurbah Tiwary) चुनावी राजनीति में भी भाग्य आजमाएं।

क्या सचमुच बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं धोनी, भाजपा नेता ने किया दावा


बता दें, सौरभ तिवारी (Saurbah Tiwary) इंडिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौरभ तिवारी ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए कुल 3 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सौरभ ने अपना तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में खेला था। उसके बाद तिवारी (Saurbah Tiwary) को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका ही नहीं मिला। हालाँकि, वह रणजी क्रिकेट और आईपीएल खेलते रहे हैं।


BCCI से नाराज गांगुली बोले- भगवान ही भारतीय क्रिकेट की मदद कर सकता है

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)