जहरीली शराब पीकर मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा देगा हरियाणा

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 7 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत और पानीपत जिलों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा।


खट्टर ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां की हैं और मामले की जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क को तोड़ने के कड़े निर्देश दिए गए हैं और जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाते हैं उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

–आईएएनएस


जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)