जी-20 ने समन्वय और सहयोग से महामारी की रोकथाम की अपील की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 22 नवंबर (आईएएनएस)। जी-20 के नेताओं ने 21 नवंबर को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए समन्वय और सहयोग लगातार मजबूत करना चाहिए।

जी-20 का दो दिवसीय 15वां शिखर सम्मेलन 21 नवंबर को वीडियो के माध्यम से आयोजित हुआ। मौजूदा अध्यक्ष देश सऊदी अरब ने इसका आयोजन किया।


जी-20 के नेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए समन्वय मजबूत करना चाहिए, विशेषकर सबसे कमजोर समूहों का समर्थन करने के साथ टीके के अनुसंधान में खर्च बढ़ाना चाहिए।

बता दें कि जी-20 की स्थापना वर्ष 1999 में हुई। सदस्य देशों में चीन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)