जी20 सम्मेलन : ट्रंप, मर्केल ने व्यापार, सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को ब्यूनस आयर्स में जी20 सम्मेलन से इतर व्यापार और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने रूस द्वारा इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि के उल्लंघन और नाटो गठबंधन को और मजबूत करने के साथ यूरोपीय ऊर्जा सुरक्षा में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा की।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच रूस एवं यूक्रेन के बीच मौजूदा टकराव की स्थिति पर भी चर्चा हुई.

ट्रंप ने बैठक से पहले कहा, “हमारे रिलेशन बहुत अच्छे हैं। यह बहुत जरूरी है।”

ट्रंप ने अमेरिका और जर्मनी के बीच व्यापार पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारे बीच व्यापार में जबरदस्त असंतुलन है, लेकिन हम इसे ठीक कर लेंगे।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)