जीएसटी और ई कॉमर्स को लेकर कैट ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) ने जीएसटी एवं ई कॉमर्स के मुद्दों पर आगामी 5 मार्च से 5 अप्रैल तक देश के सभी राज्यों में एक बृहद आक्रामक राष्ट्रीय अभियान चलाने की घोषणा की है।

कैट के अनुसार यह दोनों मुद्दे देश के 8 करोड़ व्यापारियों से सीधे रूप से सम्बन्ध रखते हैं और जब तक इन दोनों मुद्दों का ता*++++++++++++++++++++++++++++र्*क समाधान नहीं हो जाता तब तक देश भर में व्यापारियों का यह आंदोलन जारी रहेगा।


कैट के मुताबिक वर्तमान में देश भर के व्यापारी जीएसटी के प्रावधानों और ई कॉमर्स में विदेशी कंपनियों की लगातार मनमानी से बुरी तरह से त्रस्त हैं और अब या तो अपनी समस्याओं को हल करवाएंगे या फिर अपना व्यापार बंद करने पर मजबूर होंगे।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की, आज आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रें स जिसमें देश के सभी राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों के 275 से ज्यादा प्रमुख नेताओं ने भाग लेकर सर्वसम्मति से यह निर्णय किया कि इन दोनों मुद्दों पर जहां केंद्र सरकार से सीधा सवाल जवाब किया जाएगा, वहीं देश की सभी राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती हैं।

कैट ने आरोप लगाते हुए कहा, राज्य सरकारों ने अपने हितों और अपनी हठधर्मिता के चलते जीएसटी के बेहद साधारण कानून एवं नियमों को विकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए अब देश के सभी राज्यों को इन मुद्दों पर घेरने का व्यापक एवं आक्रामक अभियान चलाया जाएगा।


इस संदर्भ में कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से आग्रह किया कि , क्योंकि वो जीएसटी काउंसिल की अध्यक्ष हैं, इस नाते उनको भी जीएसटी के विकृत स्वरूप को लेकर कैट से वार्ता तुरंत शुरू करनी चाहिए।

— आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)