गुजरात: जिग्नेश मेवाणी ने विधानसभा के अंदर जलाई बिल की कॉपी, एक दिन पहले ही हुए थे निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: जिग्नेश मेवाणी ने विधानसभा के अंदर जलाई बिल की कॉपी, एक दिन पहले ही हुए थे निलंबित

गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी डेवलपमेंट बिल की कॉपी को गुजरात विधानसभा के अंदर जला दिया। इस बिल को गुजरात सरकार विधानसभा में पेश करने वाली थी। जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि अगर मैं सदन के अंदर होता तो बिल को फाड़ देता, लेकिन मुझे सस्पेंड किया गया है इसलिए आग लगा रहा हूं।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को जिग्नेश मेवाणी को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, लेकिन सत्र शुरू होने के साथ ही मेवाणी को विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने तीन दिन के पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।


दरअसल, गुजरात विधानसभा में सोमवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बहस चल रही थी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल संविधान पर बोल रहे थे, तभी जिग्नेश मेवाणी ने इस बहस को लेकर बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई और विधानसभा में असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया। इस दौरान विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी लगातार उन्हें चेतावनी दे रहे थे, लेकिन मेवाणी लगातार शोर मचाने के बाद लॉबी में भी घुस आए। स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने मेवाणी के व्यवहार को लेकर सदन से बाहर निकाल दिया।

जिग्नेश मेवाणी के व्यवहार को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उन्हें सदन से निलंबित करने की मांग की। सीएम के प्रस्ताव का गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा और शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा ने समर्थन करते हुए जिग्नेश मेवाणी को सत्र की समाप्ति तक सस्पेंड करने की मांग की। वहीं कांग्रेस विधायक शैलेष परमार ने जिग्नेश मेवाणी के लिए व्यवहार के लिए उन्हें एक दिन के लिए निलंबित करने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस के कई विधायकों ने जिग्नेश मेवाणी को समझाने का प्रयास किया और अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने की सलाह दी। लेकिन जिग्नेश मेवाणी के माफी मांगने से इंकार के बाद विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने उन्हें सत्र की समाप्ति तक सस्पेंड कर दिया।


गुजरात: महंगे प्याज पर चोरों की नजर, सूरत में सब्जी मंडी से 250 किलो पर किया हाथ साफ


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)