जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

हरारे, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी, रेजिस चकवा और टिमिकेन मरुमा – जो पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए स्टैंडबाय पर थे – कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पाकिस्तान दौरे के लिए 25 सदस्यों की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सप्ताह के शुरू में इस्लामाबाद पहुंचे 20 सदस्यों की टीम में नहीं थे।


जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक एक बयान में कहा, चकवा और मारुमा, साथ ही अन्य दो संक्रमित कर्मचारी, फिलहाल कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सेलफ आइसोलेशन में हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जल्द ही काम पर वापस आने का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा, संक्रमित और प्रभावित लोगों की मदद के अलावा, हम अपनी सुविधाओं और कर्मचारियों के संबंध में सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिदेशरें का पालन करना जारी रखेंगे, और कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए और कदम उठाएंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को अब मंगलवार को क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद एक बार और कोरोनावायरस का परीक्षण कराना होगा।


जिम्बाब्वे, पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय और कई टी 20 मुकाबला खेलगा।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)