जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल 8 नए चेहरे

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रस्तावित दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में आठ नए चेहरों को जगह दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान की 19 सदस्यीय टीम में जिन आठ नए चेहरों को जगह दी गई है उनमें अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद काकर, शहिदुल्लाह कमास, बाहिर शाह मोहबूब, फजल हक फारूकी, सैयद अहमद शिरजाद, सलीम साफी और जिया उर रहमान अकबर के नाम शामिल हैं।


एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीरीज में राशीद खान भी शामिल होंगे। राशिद फिलहाल कराची में है और पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारी कर रहे हैं।

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है : अशगर अफगान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमातुल्लाह शाहिदी, अफसार जजई, नसीर जामल, अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद काकर, शाहिदुल्लाह कमाल, बाहिर शाह मोहबूब, राशिद खान, आमिर हम्जा, फजल हक फारूकी, सैयद अहमद शिरजाद, सलीम साफी, वफादार मोमांद, जिया फर रहमान अकबर और यामीन अहमदजई

रिजर्व खिलाड़ी : जाहीर खान और अब्दुल वासी नूरी


— आईएएनएस

एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)