जिम्बाब्वे में 100 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

हरारे, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी सार्वजनिक सभा में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि सरकार ने महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न प्रकार की सार्वजनिक सभाओं के लिए अलग-अलग तरह का पैमाना लगाया था।


लेकिन मंगलवार को एक पोस्ट-कैबिनेट मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए सूचना मंत्री मोनिका मुत्सवांगवा ने कहा कि विभिन्न संख्याएं कोरोनावायरस प्रतिबंधों का भ्रम और उल्लंघन का कारण बन रही थीं।

उन्होंने कहा, इसके अनुसार, किसी भी सभा में अनुमति प्राप्त लोगों की संख्या 100 तक ही सीमित है, चाहे वो किसी भी तरह की सभा हो।

मुत्स्वांगवा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की आवश्यकता के मद्देनजर, रेस्तरां के लिए बंद करने के समय को 6:30 से बढ़ाकर रात 8 बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेटरों को रोकथाम के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)