जिंक फुटबाल अकादमी से प्रभावित दिखे भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह

  • Follow Newsd Hindi On  

उदयपुर, 18 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन पुरस्कार विजेता मगन सिंह राजवी ने सोमवार को जावर स्थित जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा किया। भारतीय टीम के साथ 1970 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत चुके मगन सिंह ने जिंक फुटबाल के खिलाड़ियों और कोचों के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन में हिस्सा लिया।

मगन सिंह जावर में स्थापित विश्व स्तरीय फुटबाल व्यवस्था को देखकर काफी खुश नजर आए। इस दौरान राजव ने कहा कि ये खिलाड़ी आगे चलकर राजस्थान और देश का नाम रौशन करेंगे।


राजव ने कहा, “मैं यहां स्टेट-ऑफ-आर्ट इंफ्रास्टक्चर देखकर काफी खुश हूं। मैंने बच्चों को अभ्यास करते देखा है और महसूस किया है कि ये काफी प्रतिभाशाली हैं। सही मार्गदर्शन में ये लड़के मेरे हिसाब से काफी लम्बा सफर तय करेंगे और राजस्थान तथा देश का नाम रौशन करेंगे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)