5 गुना मंहगा हो सकता है टैरिफ प्लान, Jio समेत इन कंपनियों ने की सिफारिश

  • Follow Newsd Hindi On  
10 गुना तक बढ़ सकती है मोबाइल डेटा कीमतें, टेलीकॉम कंपनियों ने फ्लोर रेट बढ़ाने की सिफारिश की

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी ने हाल में टेलीकॉम रेग्यूलेटर बॉडी( TRAI) से इसमें टैरिफ प्लान में इजाफा करने की सिफारिश की है। रिलायंस ने अपनी सिफारिश में कहा कि शुरूआत में डेटा के लिए 15 रुपये जीबी फिक्स करना चाहिए। बता दें कि पिछले साल ही भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स में बदलाव किया था। इसके बाद से ही कई यूजर्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब दोबारा जियो इसमें बदलाव करने का विचार कर रही है।

रिलायंस (Reliance Jio) ने ट्राई ( TRAI) से कहा है कि छह महीने से नौ महीने के बाद इसे बढ़ाकर 20 रुपये प्रति जीबी किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक जियो ने कहा है कि भारत के प्राइस बहुत सेंसिटिव हैं। इसलिए फ्लोर प्लान धीरे-धीरे बढ़ाने की जरूरत है। कहा जा रहा है कि भारत कई टेलीकॉम कंपनियां आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। इसके अलावा इन कंपनियों को सरकार को भी हजारों करोड़ रुपये देने हैं।


वोडाफोन आईडिया ने टेलीकॉम (Vodafone Idea) डिपार्टमेंट को लेटर लिखकर 1 जीबी डेटा को 35 रुपये तक करने के लिए कहा है। अभी ग्राहक को एक जीबी डेटा के लिए लगभग 4 से 5 रुपये देने होते हैं। कहा जा सकता है कि भारत की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने की सिफारिश की है। अगर TRAI इन कंपनियों की सिफारिश मान लेती है तो इसका असर ग्राहक की जेब पर सीधा पड़ेगा। बता दें कि अभी पूरी तरह कहा जा नहीं जा सकता है कब कंपनियां अपने प्लान में बढ़ोतरी करेगी। हालांकि जब भी इसमें बदलाव होता है तो इसकी मार यूजर्स पर ही पड़ेगी।


Vodafone और Airtel के बाद अब Jio ने दिया झटका, नये प्लान्स 40% तक हुए महंगे


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)