Bihar Election 2020: बिहार चुनाव से पहले टूटा महागठबंधन, जीतन राम मांझी की पार्टी हुई अलग

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Assembly Polls: पहले चरण का चुनाव तय करेगा मांझी के सियासी नाव की चाल

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव से पहले ही महागठबंधन टूट गया है। जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान किया है। पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं। अभी तक इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने पत्रकारों को महागठबंधन से अलग होने की जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि महागठबंधन में निरंतर उपेक्षा और समन्वय समिति की गठन करने की बात नहीं माने जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। रिजवान ने बताया कि किसी अन्य गठबंधन में जाने के संबंध में अगले दो-तीन दिनों में ही निर्णय लिया जाएगा।

हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि आखिर मांझी कहां जाएंगे। वहीं चर्चा है कि मांझी फिर से एनडीए (NDA) में घर वापसी कर सकते हैं। उनकी जेडीयू (JDU) के नेताओं से इस मामले में बातचीत भी हो चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि मांझी ने महागठबंधन से बाहर जाने का निर्णय सीएम नीतीश के किए गए वादे पर लिया।

खबरों के मुताबिक नीतीश कुमार ने हम को ये आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी हम को विधानसभा चुनाव में करीब 7 से 10 टिकट जेडीयू के कोटे से देंगे। सूत्र यह भी बताते हैं कि एनडीए में वापसी को लेकर जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच फोन पर बातचीत हो चुकी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)