जीवी मोबाइल्स ने एक्सट्रीम सीरीज में लॉन्च किए 3 स्मार्टफोन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय स्मार्टफोन कंपनी जीवी मोबाइल्स ने एक्सट्रीम सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें एक्सट्रीम 3, एक्सट्रीम 3 एक्स और एक्सट्रीम 7 शामिल हैं। इनकी कीमत 4,499 से लेकर 5,999 रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में 18: 9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं।

जीवी मोबाइल्स के एक्सट्रीम 3, एक्सट्रीम 3एक्स और एक्सट्रीम 7 की कीमत 4,499 रुपये से लेकर 5,999 रुपये है। एक्सट्रीम 3 की कीमत 4,499 रुपये है, वहीं एक्सट्रीम 3 एक्स की कीमत 4,999 रुपये है। इसके अलावा जीवी एक्सट्रीम 7 की कीमत 5,999 रुपये है। सभी स्मार्टफोन में जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी है। ग्राहक तीनों स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकता है।


नए लॉन्च किए गए फोन के बारे में जीवी मोबाइल्स के मार्केटिंग हेड हर्षवर्धन ने कहा, “नए लॉन्च किए गए फोन को अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है। हमने कम कीमत वाले नई श्रृंखला के बजट फोन लाने की कोशिश की है। हमने अपने सभी फोन्स को ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार कम कीमत में डिजाइन किया है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)