जल पर्यटन को बढ़ावा दे रही केंद्र सरकार : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 12 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार जल पर्यटन और रिवरफ्रंट विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में 1,000 क्रूज शिप यानी पोतविहार होंगे। मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा, “केंद्र सरकार क्रूज-आधारित पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। हमने देश में क्रूज की मौजूदा संख्या करीब 150 से बढ़ा कर 1,000 करने का लक्ष्य रखा है।”

उन्होंने कहा कि सरकार पोर्ट से जुड़े शहरों और कलस्टरों में जलजीवशाला (एक्वेरियम), वाटर पार्क, समुद्रीय म्यूजियम और रिवरफ्रंट विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा, “पश्चिम बंगाल में रिवरफ्रंट स्कीम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जब गंगा को देखने के लिए 32 एकड़ से अधिक भूमि पर आरामदायक सुविधा बन जाएगी तो पर्यटन को लाभ मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि क्रूज पर्यटन का विस्तार किए जाने का लाभ बंगाल के लोगों को बंगाल की खाड़ी स्थित द्वीप वासियों को मिलेगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)