जल-संरक्षण में लगी बबीता का उत्साह हुआ देागुना

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के अंगरोठा गांव में जल संरक्षण के काम में लगी छात्रा बबीता राजपूत का उत्साह दोगुना हो गया है। इसकी वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके नाम का उल्लेख कर जल संरक्षण के प्रयास की सराहना करना।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के अंगरोठा गांव की बबीता राजपूत का जल संरक्षण के लिए जिक्र किया। यहां की 200 महिलाओं ने एक पहाड़ी को काटकर नदी के पानी को तालाब तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।


बबीता अपने आपको भाग्यशाली मानने लगी है। वह बताती है कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारे काम की वजह से मोदी जी हमारा नाम लेंगे। मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा। वह बताती है कि तालाब में और पानी जाए इसके लिए प्रयास करुंगी, इतना ही नहीं अब और तेजी से जल संरक्षण के लिये कार्य करूंगी।

बबीता बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है और वे घुवारा कॉलेज में पढाई करती हैं।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)