जल्द होंगे उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव से संबंधित प्रारंभिक कार्य प्रगति पर हैं और इनके पूरा होने के बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ग्राम सभाओं का पुनर्गठन किया गया है और परिसीमन एवं आरक्षण जैसे मुद्दों पर कार्य के बाद एक अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने अगले साल मार्च के अंत तक पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना जताई।


उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत में पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने से पहले संवैधानिक व्यवस्था लागू हो जाएगी।

इस बीच मंत्री ने यह भी कहा कि नए कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुना है और अन्य राजनीतिक दल निर्वाचित सरकार के काम में बाधा डाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति में सफल नहीं हो पाए हैं, वे किसानों को गुमराह करके केवल अपनी हताशा को ही दर्शा रहे हैं।


उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया है और सरकार ने रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)