जमीन हिल जाने के कारण नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ना चाहती हैं ममता : कैलाश विजयवर्गीय

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: कैलाश विजयवर्गीय बोले- पोहा खाने के स्टाइल से बांग्लादेशियों को पहचाना, ट्विटर पर हुई मलामत

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) डर गई हैं। जमीन हिल जाने से वह नंदीग्राम सीट (Nandigram Assembly Seat) से भी चुनाव लड़ने जा रही हैं। मूल सीट भवानीपुर के साथ नंदीग्राम से भी ममता के चुनाव लड़ने पर विजयवर्गीय ने कहा कि जनता उन्हें पहचान चुकी है और चुनाव में सबक सिखाएगी।

विजयवर्गीय ने दावा किया कि दो सौ सीटें जीतकर बंगाल में बीजेपी सरकार बनाएगी। बंगाल का प्रभारी रहते विजयवर्गीय 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 18 सीटें दिलाकर सबको चौंका चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि भाजपा में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कई सांसद-विधायक और अन्य स्तर के नेता आना चाहते हैं, लेकिन पार्टी दागी छवि के लोगों को शामिल नहीं करेगी। बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आईएएनएस से कहा, ममता की पार्टी के बहुत सारे संपर्क में हैं, लेकिन हम सबको नहीं ले रहे हैं। हम उसी को ले रहे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल है। जो ममता बनर्जी सरकार में माफिया के साथ रहा हो, उसे हम भाजपा में कतई नहीं शामिल करेंगे।


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आगामी 5 फरवरी से बीजेपी बंगाल में परिवर्तन रथयात्रा निकालेगी। नार्थ बंगाल सहित पांच स्थानों से रथयात्रा निकलकर सभी 294 सीटों में जाएगी। परिवर्तन रथयात्रा के माध्यम से हम जनता को राज्य सरकार की असफलता और केंद्र की मोदी सरकार की सफलता से अवगत कराएंगे। यह भी बताएंगे किस तरह से ममता सरकार ने बंगाल में हिंसक वातावरण बनाकर राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

ममता बनर्जी के नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, वह सेफगार्ड लेना चाहती हैं। ममता ने कहा है कि वह नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन नंदीग्राम की जनता भी उन्हें पहचान चुकी है। गोलीकांड के समय ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की जनता से कहा था कि गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारियों को वह फांसी के फंदे तक ले जाएंगी। लेकिन ममता बनर्जी ने गोली चलवाने वाले अधिकारियों को न केवल प्राइम पोस्टिंग दी बल्कि रिटायरमेंट के बाद अपने विभाग का ओएसडी भी बनाया।

बंगाल में 200 सीटें जीतने के दावे में कितना दम है? इस सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, जिस तरह की आंधी चल रही है उससे निश्चित तौर पर बीजेपी बंगाल में 200 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही। मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि बीजेपी अगर टारगेट से भी ज्यादा सीटें जीतती है।


टीएमसी के कई नेताओं के बीजेपी में आने से पार्टी काडर में किसी तरह की नाराजगी की खबरों को बीजेपी के बंगाल प्रभारी ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि साफ- सुथरी छवि के बाहरी लोगों को ही बीजेपी शामिल कर रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)