जम्मू एवं कश्मीर : फिदायीन हमले में घायल पुलिस अफसर ने दम तोड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 16 जून (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने दिल्ली के एम्स में दम तोड़ दिया। उन्हें रविवार को विमान से इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था।

 पुलिस अधिकारी एक फिदायीन हमले में बीते सप्ताह अनंतनाग में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


अनंतनाग में बुधवार को के.पी.रोड इलाके में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक दस्ते पर हमले में पांच सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे व एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था।

स्टेशन हाउस ऑफिसर अनंतनाग अरशद खान उस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। शुरुआत में उनका इलाज श्रीनगर के सेना के 92बेस अस्पताल में हुआ, जहां से उन्हें शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती किया गया। खान को रविवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया।

अनंतनाग पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “हमारे बहादुर इंस्पेक्टर अरशद खान की दिवंगत आत्मा को शांति मिले।”


अरशद खान अनंतनाग पुलिस में तैनात थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)