जम्मू एवं कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू/श्रीनगर, 2 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य के मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, “गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, कारगिल व द्रास में आज (शुक्रवार को) बर्फबारी हुई जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश हुई।”

उन्होंने कहा, “मौसम की यही स्थिति अगले 24 घंटों तक बनी रहने की उम्मीद है।”


जोजिला दर्रे पर बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद कर दिया गया है, जबकि घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाले मुगल रोड को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

लोटस ने कहा कि न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.7, गुलमर्ग में शून्य से दो डिग्री नीचे, लेह में 2.9 व कारगिल में शून्य से 5.2 डिग्री नीचे रहा।

जम्मू क्षेत्र में न्यूनतम तापमान, जम्मू शहर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 6.4 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 5.8 डिग्री, कटरा में 13 व भदरवाह में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)