जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| घाटी में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के दो दिन बाद बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने कहा कि एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादी को मार गिराया गया।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “सोपोर अपडेट : एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सोपोर में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। बाद में आगे की जानकारी दी जाएगी।”


सूत्रों के अनुसार, यह आतंकवादी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा था और घाटी में सक्रिय था।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित अन्य सुरक्षा बलों ने 9 सितंबर को लश्कर के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद सोपोर क्षेत्र से आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

सोपोर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जावेद इकबाल ने कहा कि इन आतंकियों ने स्थानीय लोगों को व्यापार, यात्रा, स्कूलों या कार्यालयों के लिए अपने घरों से बाहर न निकलने की धमकी देने वाले पोस्टर छापने की साजिश रची थी। वे इन पोस्टरों को स्थानीय गांवों में बंटवाते थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)