जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा को लेकर ब्रिटेन ने परामर्श जारी किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)| ब्रिटेन ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा करने के संबंध में अपने नागरिकों के लिए एक परामर्श (एडवाइजरी) जारी की है। भारत सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर राज्य छोड़ने की सलाह दिए जाने के बाद ब्रिटेन ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि उसके नागरिक जम्मू शहर और लद्दाख के अलावा राज्य में कहीं न जाएं।

विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय ने ब्रिटिश नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी, साथ ही तीन हिदायतें दीं, “जम्मू शहर के अंदर ही यात्रा करें। हवाईमार्ग के द्वारा ही जम्मू जाएं। लद्दाख क्षेत्र के भीतर ही यात्रा करें।”


परामर्श में कहा गया है कि अगर बहुत जरूरी हो, तभी श्रीनगर शहर में जाएं, श्रीगर और जम्मू के बीच पड़ने वाले शहरों की यात्रा करने के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से आने-जाने से बचें।

धरती की जन्नत के पर्यटन स्थल पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग की यात्रा के खिलाफ भी सलाह दी गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)