जम्मू एवं कश्मीर में 1000 से ऊपर हॉकी खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में 1000 से अधिक हॉकी खिलाड़ियों ने मंगलवार से सीमित अभ्यास शुरू कर दिया।

ये खिलाड़ी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास कर रहे हैं।


जम्मू एवं कश्मीर में आने वाले समय में घरेलू सत्र शुरू होने वाला है और इसके तहत प्रीमियर लीग जेएंड टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसके तहत जिला, डिविजन एवं राज्य स्तर पर मुकाबले खेले जाने हैं।

हॉकी जम्मू एंड कश्मीर के महासचिव तरण सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का अभ्यास के लिए लौटना काफी अहम पल है। मैं खुश हूं कि खिलाड़ी और कोच अब खेलों में फिर से लौटे हैं।

सिंह ने कहा, हम राज्य में खेल गतिविधियों में तेजी लाने का काम कर रहे हैं। बीते कुछ महीनों में हमने राज्य में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने का काम किया है, जिसका सीधा फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)