जम्मू एवं कश्मीर में बारिश, बर्फबारी के आसार

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू एवं कश्मीर में बारिश, बर्फबारी के आसार

श्रीनगर, 12 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान में जहां सुधार देखने को मिला है, वहीं दिन का पारा और गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों में बारिश होगी।


श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि पहलगाम में 1.1 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

राज्य में सोमवार को कारगिल सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ जबकि लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

जम्मू में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री, कटरा में 13 डिग्री, बटोटे में 7.6 डिग्री, बनिहाल में 4.8 डिग्री और भदरवाह में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


खराब मौसम के कारण ऐहतियात के तौर पर अधिकारियों ने घाटी को पूंछ जिले के साथ जोड़ने वाली मुगल रोड को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)