जम्मू एवं कश्मीर में समय से चुनाव मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती : उमर

  • Follow Newsd Hindi On  
जम्मू एवं कश्मीर में समय से चुनाव मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती : उमर

श्रीनगर | पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में समय से चुनाव कराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘सबसे बड़ी चुनौती’ होगी।

उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, “क्या मोदी सरकार अलगाववादी व आतंकी ताकतों के समक्ष झुक जाएगी, जिन्होंने हमेशा से जम्मू एवं कश्मीर में चुनावों को बाधित करने व देरी करने की कोशिश की या चुनाव सही समय पर होंगे। यह पीएम मोदी के पिछले पांच साल में कश्मीर को संभालने से जुड़ा निर्णायक क्षण है।”


उन्होंने कहा, “कुछ उप चुनाव को छोड़कर सभी चुनाव 1995-96 के बाद से समय से हुए हैं। क्या प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को बनाए रखने में सक्षम होंगे या वह स्वीकार करेंगे कि उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को ठीक ढंग से नहीं संभाला? अगले कुछ दिनों में हमें इसका जवाब मिलेगा।”


क्या कहता है कश्मीर से जुड़ा अनुच्छेद 35-A, क्यों हो रही है इसे हटाने की मांग

जम्मू एवं कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात करेगा केंद्र


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)